52 दिनों में 27 रिवर सिस्टम से होकर 3200 किमी की यात्रा
दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास, यूपी के वाराणासी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह 52 दिनों में अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचेगा। विदेशी टूरिस्टों के साथ यह लग्जरी क्रूज, 52 दिनों में गंगा-भागीरथी-हुगली-ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित देश की 27 रिवर सिस्टम्स को कवर करते हुए 3200 किमी की यात्रा करेगा।