1- किंग कोबरा :
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है। इसकी लंबाई 5 मीटर यानी 13 फीट तक होती है। यह ज्यादातर दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में पाया जाता है। भारत में सांप काटने से सबसे ज्यादा होने वाली मौतों में किंग कोबरा भी शामिल है। किंग कोबरा का जहर कार्डियोटॉक्सिक और न्यूरोटॉक्सिक होता है। इसके काटते ही न्यूरो सिस्टम काम करना बंद कर देता है, जिससे शरीर को लकवा मार देता है। किंग कोबरा के जहर से आदमी अंधा भी हो जाता है।