नंबर 1 रहते संन्यास लेने वाली दूसरी खिलाड़ी
जस्टिन हेनिन के बाद एशले बार्टी नंबर 1 की पोजिशन पर रहते हुए संन्यास लेने वाली विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हेनिन लगातार 61 हफ्तों तक नंबर 1 रही थीं, और उसके बाद उन्होंने इस खेल को अलविदा कह दिया था। हालांकि वे दो साल बाद फिर से टेनिस कोर्ट पर लौट आई थी।