वर्ल्ड नंबर 1 एशले बार्टी ने 25 साल की उम्र में संन्यास लेकर चौंकाया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी

Published : Mar 23, 2022, 11:31 AM ISTUpdated : Mar 23, 2022, 11:48 AM IST

Ashleigh Barty Retirement: दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ने महज 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को हैरनी में डाल दिया है। बार्टी लगातार 114 हफ्तों तक डब्ल्यूटीए रैंकिंग (WTA Ranking) में नंबर 1 खिलाड़ी रही। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने 26वें जन्मदिन से एक महीने पहले ये निर्णय लिया है। भावुक बार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पूर्व युगल साथी केसी डेलाक्वा से कहा, "ये काफी मुश्किल निर्णय है और मैं यहां तक आसानी से नहीं पहुंच सकती थी। लेकिन मैं बहुत खुश हूँ, और मैं इसके लिए तैयार हूँ। मेरे पास पहले जैसी शारीरिक ताकत, भावनात्मक चाहत और शीर्ष स्तर पर खुद को चुनौती देने के लिए कुछ नहीं है।" 

PREV
17
वर्ल्ड नंबर 1 एशले बार्टी ने 25 साल की उम्र में संन्यास लेकर चौंकाया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी

एशले बार्टी ने अपने शानदार टेनिस करियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते हैं। जिस अवधि में बार्टी ने यह ट्रॉफी जीती, उनके समकक्ष खिलाड़ियों में यह सबसे ज्यादा रही।

27

एशले बार्टी के नाम तीन ग्रैंड स्लैम खिताब भी दर्ज हैं। उन्होंने साल 2019 में फ्रेंच ओपन, साल 2021 में विंबलडन और उसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

37

बार्टी ने अपने इंटरनेशनल टेनिस करियर के दौरान कुल 305 मुकाबले खेले जिनमें से उन्होंने 102 में जीत दर्ज की। वहीं 200 युगल मुकाबलों में से 64 में उन्होंने जीत दर्ज की। 

47

बार्टी ने जीती इतनी पुरस्कार राशि 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशले बार्टी ने अपने इंटरनेशनल टेनिस करियर को दौरान कुल 23,829,071 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि कमाई है। 

57

बार्टी चौथी सबसे लंबे वक्त तक नंबर 1 पर रहने वाली महिला खिलाड़ी 

एशले बार्टी महिला डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक लगातार नंबर पर रहने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी हैं। वे 114 हफ्तों तक लगातार नंबर 1 के स्थान पर रहीं। 

67

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक लगातार नंबर पर रहने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर स्टेफी ग्राफ (186 सप्ताह), दूसरे नंबर पर सेरेना विलियम्स (186) और तीसरे स्थान पर मार्टिना नवरातिलोवा (156) का नाम दर्ज है। 

77

नंबर 1 रहते संन्यास लेने वाली दूसरी खिलाड़ी 

जस्टिन हेनिन के बाद एशले बार्टी नंबर 1 की पोजिशन पर रहते हुए संन्यास लेने वाली विश्व की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हेनिन लगातार 61 हफ्तों तक नंबर 1 रही थीं, और उसके बाद उन्होंने इस खेल को अलविदा कह दिया था। हालांकि वे दो साल बाद फिर से टेनिस कोर्ट पर लौट आई थी। 

Recommended Stories