महिलाओं ने दिलाए 10 मैडल
इससे पहले रविवार को खेले गए महिलाओं को फाइनल मैच में पूजा रानी गोल्ड मैडल, मैरीकॉम (51किग्रा), लालबुत्साईही (64 किग्रा) और अनुपमा (81+ किग्रा) ने सिल्वर मैडल जीता था। इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए है।