स्पोर्ट्स डेस्क : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय एथलीट शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वेटलिफ्टर अचिंत शुली (Achinta Sheuli) ने रविवार को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 313 किग्रा (स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा) उठाकर टॉप स्थान हासिल किया और एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। मलेशिया के हिदायत मुहम्मद 303 किग्रा के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि कनाडा के शाद डार्सिग्नी ने 298 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता। आइए आज हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं इस एथलीट की लाइफस्टाइल और कैसे उन्होंने पश्चिम बंगाल से इंग्लैंड तक का सफर पूरा किया...
20 साल के यंग एंड टैलेंटेड पश्चिम बंगाल के रहने वाले अचिंत शुली ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। उन्होंने रविवार सोमवार के दरमियान भारत को तीसरा गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दिलाया।
210
बता दें कि पश्चिम बंगाल में जन्मे अचिंत शुली का जीवन बेहद संघर्षों से भरा रहा है। उनके पिता रिक्शा चलाया करते थे और उनकी मां सिलाई बुनाई का काम करती थी।
310
2013 में पिता की मौत के बाद अचिंत ने अपने परिवार को संभालने के लिए वेटलिफ्टिंग छोड़ दी थी। लेकिन बड़े भाई आलोक ने अचिंत के वेटलिफ्टर बनने का सपना पूरा करने में उसकी मदद की।
410
आज अचिंत शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में ना सिर्फ अपने घर का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है और सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले उन्होंने एथियन गेम्स में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
510
अचिंत शुली के सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर उनके छह हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है और यहां उन्होंने अपनी वेटलिफ्टिंग से लेकर अपने परिवार तक के साथ कई सारी फोटो शेयर की है।
610
इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से अचिंत शुली भारतीय महिला वेटलिफ्टर संसेशन मीराबाई चानू के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। मीराबाई चानू ने अभी हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।
710
इंस्टाग्राम पर अचिंत के कई सारे वर्कआउट वीडियोज भी खूब पसंद किए गए हैं। हजारों यूजर्स उनके वर्कआउट को देखकर काफी इंप्रेस हुए हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने वाली है।
810
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से अचिंत शुली स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं और व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं।
910
जिम, वर्कआउट, प्रैक्टिस के बाद अचिंत को घूमने फिरने का भी बहुत शौक है। जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जरूर जाते हैं।
1010
भाई दूज के मौके पर अचिंत शुली ने अपनी बहन के साथ यह तस्वीरें शेयर की है। जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।