स्पोर्ट्स डेस्क : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय एथलीट शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वेटलिफ्टर अचिंत शुली (Achinta Sheuli) ने रविवार को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 73 किग्रा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 313 किग्रा (स्नैच में 143 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 170 किग्रा) उठाकर टॉप स्थान हासिल किया और एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। मलेशिया के हिदायत मुहम्मद 303 किग्रा के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि कनाडा के शाद डार्सिग्नी ने 298 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता। आइए आज हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं इस एथलीट की लाइफस्टाइल और कैसे उन्होंने पश्चिम बंगाल से इंग्लैंड तक का सफर पूरा किया...