कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दुल्हन की तरह सजा बर्मिंघम, शहर में 'पेरी द बुल' का क्रेज, देखें यह 10 लेटेस्ट PHOTOS

Commonwealth Games 2022. इंग्लैंड का बर्मिंघम शहर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार है। शहर की सड़के अलग-अलग थीम्स पर डेकोरेट की गई हैं। होर्डिंग्स लगाए गए हैं। जिससे इस खूबसूरत शहर की खूबसूरती और बढ़ गई है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ियों का पहुंचना जारी है। भारतीय टीम भी यहां पहुंच चुकी है और खिलाड़ी यहां के माहौल में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज होगा, जहां अगले 10 दिनों तक हर घंटे मेडल की बरसात होगी। दुनिया भर के खेल और खिलाड़ियों का यह संगम देखने लायक है। इन 10 तस्वीरों में हम दिखा रहे हैं, कैसे बर्मिंघम शहर प्लेयर्स का वेलकम कर रहा है...

Manoj Kumar | Published : Jul 27, 2022 10:14 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 04:07 PM IST
110
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दुल्हन की तरह सजा बर्मिंघम,  शहर में 'पेरी द बुल' का क्रेज, देखें यह 10 लेटेस्ट PHOTOS

बर्मिंघम पहुंचे गांगुली
बीसीसीआई प्रेसीडेंट व पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली बर्मिंघम पहुंच चुके हैं। उनकी यह तस्वीर बर्मिंघम लाइब्रेरी में होने वाली आईसीसी बोर्ड मीटिंग से कुछ देर पहले की है। जहां वे अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।

210

जब साथ मिले तीन देशों के क्रिकेट दिग्गज
बर्मिंघम लाइब्रेरी में आयोजित आईसीसी बोर्ड मीटिंग से पहले बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरभ गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन से मुलाकात की। इस दौरान सभी दोस्ताना अंदाज में दिखे।

310

जब मिली भारत-पाक क्रिकेट टीम की कैप्टन
बर्मिंघम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कैप्टन बिस्माह माहरुफ मिलीं तो दोनों खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। 

410

खिलाड़ियों ने दिए पोज
बर्मिंघम में भारतीय बॉक्सर लवलिना बोरगेहेन, निखत जरीन, जैस्मिन लैंबोरिया और नीतू घंघस की मुलाकात हुई तो सभी ने तस्वीर ली। इनके साथ इनके कोच भी हैं, जो कॉमनवेल्थ मॉस्काट के साथ पोज दे रहे हैं।

510

जब मिले कई दिग्गज
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनिल खन्ना, आईओए के ट्रेजरार आंनदेश्वर पांडेय की मुलाकात प्रेसीडेंट आफ कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन डेम लुइस मार्टिन से हुई। यह मुलाकात एनुअल जनरल मीटिंग के पहले बर्मिंघम में हुई। 

610

पेरी द बुल की लगी होर्डिंग
बर्मिंघम में जगह-जगह कॉमनवेल्थ गेम्स के मास्कॉट पेरी द बुल के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। ऐसी ही एक होर्डिंग के सामने से गुजरते लोग। बर्मिंघम को दुल्हन की तरह से सजाया गया है।

710

सजी बर्मिंघम की सड़कें
कामनवेल्थ गेम्स के लिए बर्मिंघम की सड़कों को सजाया गया है। होर्डिंग के साथ पेंटिंग भी गई है। जो भी लोग यह नजारा देख रहे हैं, मोबाइल में कैद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे मौके पर घूमने का लुत्फ भी उठा रहे हैं।
 

810

फोटो व सेल्फी का क्रेज
बर्मिंघम में इस समय मोबाइल फोटो व सेल्फी का क्रेज है। कामनवेल्थ गेम्स के मास्काट पेरी द बुल की होर्डिंग्स के सामने यह बच्ची मुस्कुराते हुए फोटो पोज दे रही है। यह सिलसिला लगातार जारी है।
 

910

कुत्ता भी है पेरी द बुल का प्रशंसक
कामनवेल्थ गेम्स के मास्कॉट पेरी द बुल के प्रशंसक सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि डॉग्स भी हैं। ऐसा ही एक फैमिली ने अपने डॉग की तस्वीर लेते समय सोचा होगा। पीछे पेरी द बुल और आगे उनका पसंदीदा डॉग।

1010

आकर्षित कर रहा जिराफ
बर्मिंघम शहर की सड़कों को जिस अंदाज में सजाया गया है, देखकर लगता है मानो पूरी दुनिया यहीं लाकर बसा दी गई है। पेरी द बुल के साथ यह जिराफ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos