मैरी कॉम (मुक्केबाजी)
भारतीय गोल्ड मेडलिस्ट मैरी कॉम चोट के कारण कॉमनवेल्थ खेलों के ट्रायल से बाहर हो गई थीं। दरअसल, राष्ट्रमंडल खेलों की गत चैम्पियन ने 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को एक मुक्का मारने के लिए झुकी, तो उसका घुटना छूट गया। मैरी कॉम इतनी जल्दी ठीक होने में सक्षम नहीं थी, तो वो इस बार CWG में भाग नहीं ले पा रही है।