Commonwealth Games 2022: इन खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में लहराया भारतीय परचम, 13 तस्वीरों में देखें 13 पदकवीर

Commonwealth Games Medal Winners. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने छठे दिन की शुरूआत तक कुल 13 मेडल जीते हैं। जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल हैं। इसके अलावा 5 सिल्वर मेडल और 3 कांस्य पदक भारत की झोली में गिर चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा मेडल्स वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। वहीं 92 साल के इतिहास में पहली बार लॉन बॉल स्पोट्स में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। भारतीय पुरूषों की टेबल टेनिस टीम ने भी गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है। आइए मिलते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के भारतीय विजेताओं से...

Manoj Kumar | Published : Aug 3, 2022 8:17 AM IST / Updated: Aug 03 2022, 02:03 PM IST

113
Commonwealth Games 2022: इन खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में लहराया भारतीय परचम, 13 तस्वीरों में देखें 13 पदकवीर

1. संकेत महादेव सरगर सिल्वर मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरूषों के 55 किलोग्राम की कैटेगरी में संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। वे गोल्ड मेडल जीतने वाले मलेशियाई वेटलिफ्टर मोहम्मद अनिक से महज 1 किलोग्राम पीछे रहे थे।

213

2. गुरूराज पुजारी ब्रान्ज मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का दूसरा मेडल दिलाने का काम वेट लिफ्टर गुरूराजा पुजारी ने किया। गुरूराजा ने 61 किलोग्राम की कैटेगरी में कुल 269 किलोग्राम का वजन उठाकर ब्रान्ज मेडल जीता।

313

3. मीराबाई चानू गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला गोल्ड दिलाने का श्रेय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के नाम है। चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग की कैटेगरी में 201 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। मीराबाई ने स्नैच में 88 व क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वजन उठाया और गोल्ड पर कब्जा जमाया।

413

4. बिंदियारानी देवी सिल्वर मेडल
महिलाओं के 55 किलोग्राम की कैटेगरी में बिंदियारानी देवी ने 300 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। बिंदिया ने स्नैच में 86 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 116 किलो सहित कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

513

5. जेरेमी लालनिरूंगा गोल्ड मेडल
मिजोरम के रहने वाले जेरेमी लालनिरूंगा ने सबसे कम उम्र यानि मात्र 19 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 67 किलोग्राम की कैटेगरी में 303 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

613

6. अचिंता शेउली गोल्ड मेडल
वेट लिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन मिलाकर कुल 313 किलो वजन उठाया और गोल्ड मेडल जीता।

713

7. विजय कुमार यादव ब्रान्ज मेडल
मूलरूप से यूपी के बनारस के रहने वाले विजय कुमार यादव ने पुरूषों के 60 किलोग्राम कैटेगरी में जूडो में ब्रान्ज मेडल जीता है। विजय कुमार यादव क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोशुआ से हार गए थे लेकिन वे ब्रान्ज जीतने में कामयाब रहे।

813

8. सुशीला देवी सिल्वर मेडल
सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो में सिल्वर मेडल जीता है। जूडो के 48 किलोग्राम की कैटेगरी में सुशीला ने फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका की मिचेला के साथ खेला। जहां अतिरिक्स समय में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

913

9. हरजिंदर कौर ब्रान्ज मेडल
वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने भारत को निराश नहीं किया और ब्रान्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं। हरजिंदर ने 71 किलोग्राम की कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया।

1013

10. विकास ठाकुर सिल्वर मेडल
वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 346 किलोग्राम वजन उठाया और दूसरे स्थान पर रहे। सिल्वर जीतने वाले विकास ठाकुर ने स्नैच में 155 और क्लीन एंड जर्क में 191 किलो वजन उठाया।

1113

11. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम सिल्वर
मिस्क्ड बैडमिंटन टीम इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत, मलेशिया से 1-3 से हार गया और सिल्वर मेडल मिला। भारतीय खिलाड़ी साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। मात्र पीवी सिंधू ही अपना मुकाबल जीत पाईं।

1213

12.महिला लॉन बॉल में गोल्ड मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार भारतीय लॉन बॉल इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है। चार भारतीय महिला खिलाड़ियों ने फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इन खिलाड़ियों में लवली चौबे, पिंकी, नयन मोनी और रूपा रानी शामिल हैं।

1313

13. पुरूष टेबल टेनिस में गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरूष टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 3-1 से हरा दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। खिलाड़ियों में जी साथियान व हरमीत देसाई ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं शरत कमल और सानिल शेट्टी ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos