प्राइवेट जेट से फैमिली के साथ रियाद पहुंचे रोनाल्डो, देखें फुटबॉलर के लग्जरी राइड की अनदेखी PHOTOS

Cristiano Ronaldo Private Jet. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने प्राइवेट जेट से सउदी अरब के रियाद पहुंचे हैं, जहां वे फुटबाल क्लब अल नसर के साथ जुड़ चुके हैं। सउदी अरब के फुटबाल क्लब अल नसर ने हाल ही में रोनाल्डो के साथ 3 साल का करार किया है। यह दुनिया का सबसे महंगा करार है और रोनाल्डो सबसे महंगे फुटबालर बन गए हैं। रोनाल्डो कितनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं, इसका अंदाजा उनके प्राइवेट जेट को देखकर लगाया जा सकता है। इन फोटो में देखते हैं कैसी रही रोनाल्डो की लग्जरियस राइड...
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 04 2023, 06:40 PM IST
15
प्राइवेट जेट से फैमिली के साथ रियाद पहुंचे रोनाल्डो, देखें फुटबॉलर के लग्जरी राइड की अनदेखी PHOTOS

207 करोड़ का है प्राइवेट जेट
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की कीमत 207 करोड़ रुपए है। हालांकि पिछले साल ही फुटबालर ने यह प्राइवेट जेट बेचने की कोशिश की थी क्योंकि वे उस समय इससे परेशान हो चुके थे। हालांकि अब उसी प्राइवेट जेट की सवारी करके वे सउदी अरब पहुंचे हैं।

25

जेट में यह सुविधाएं भी हैं
रोनाल्डो के प्राइवेट जेट में एक इलेक्ट्रिक अवन के साथ ही रेफ्रीजरेटर, सेटेलाइट फोन, इंटरटेंमेंट सिस्टम, फैक्स मशीन और माइक्रोवेब भी मौजूद है। यह सब रोनाल्डो और उनकी पार्टनर गॉर्जिना रोड्रिग्ज, उनकी बेटी की सुविधा के लिए है ताकि वे राइड के दौरान कंफर्टेबल महसूस कर सकें।

35

अल नसर के साथ किया करार
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सउदी के सबसे सफल फुटबाल क्लब अल नसर के साथ 225 मिलियन डॉलर का करार किया है। यह करार हाल ही में साइन किया गया है। यही वजह है कि रोनाल्डो और उनकी फैमिली सउदी अरब के रियाद पहुंची है। वे अपने लग्जरियस प्राइवेट जेट से रियाद पहुंचे हैं।

45

10 लोगों के लिए है यह जेट
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह प्राइवेट जेट 10 लोगों के लिए है और सभी के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके केबिन की विट्थ 2.19 मीटर है लंबाई 7.44 मीटर है। जेट में 3 दिवान सेट, 3 बेड्स और एक प्राइवेट लैबोट्री भी मौजूद है। इस प्राइवेट जेट में फ्लाइंग के दौरान पार्टी करने की भी सुविधा है।

55

पार्टनर ने शेयर की फोटोज
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर गॉर्जिन रोड्रिग्ज ने प्राइवेट जेट के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कपल कितने आराम से बेड पर आराम फरमा रहे हैं। रोनाल्डो का यह प्राइवेट जेट अब सुर्खियों में आ गया है।

यह भी पढ़ें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सउदी अरब को साउथ अफ्रीका कहा, प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो हुआ वायरल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos