धनराज ने भारत के लिए 1989 से अगस्त 2004 के तक हॉकी खेली। साल 1992, 1996, 2000 और 2004 के ओलंपिक में भी वो शामिल हुए थे। इसके अलावा 1995, 1996, 2002 और 2003 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी का भी वो हिस्सा रहे। साल 1990, 1994, 1998, और 2002 में हुए एशियन गेम्स में भी धनराज पिल्लै खेले।