Dipa Karmakar Ban: जिम्नास्ट दीपा कर्माकर पर क्यों लगा दो साल का बैन? जानें कौन बर्बाद कर रहा करियर

Dipa Karmakar Two-Year Ban Updates. भारतीय जिम्नास्ट की पोस्टर गर्ल दीपा कर्माकर पर एंटी डोपिंग रूल्स वायलेशन के लिए 2 साल का बैन लगा दिया गया है। इस साल मार्च में ही पहली सूचना तब मिली जब इंटरनेशनल जिम्नास्ट फेडरेशन ने उनके स्टेटस को सस्पेंड कर दिया। उस वक्त इस सस्पेंशन को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आईं। यह कहा गया कि अनुशासनहीनता या आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। या फिर एंटी डोपिंग वायलेश की बात भी हो सकती है। हालांकि जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने भी इस मसले पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट में यह कंफर्म किया गया है कि दीपा कर्माकर 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दी गई हैं...
 

Manoj Kumar | Published : Dec 25, 2022 6:26 AM IST
14
Dipa Karmakar Ban: जिम्नास्ट दीपा कर्माकर पर क्यों लगा दो साल का बैन? जानें कौन बर्बाद कर रहा करियर

रिपोर्ट में क्या किया गया दावा
टीओआई की रिपोर्ट बताती है कि दीपा कर्माकर 2021 से ही संस्पेंशन झेल रही हैं और यह तब हुआ जब वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने उन्हें नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। हालांकि जिम्नास्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।

24

किस पर लग रहे आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नाडा उनके कोच नंदी पर आरोप लगा रहे हैं जो दीपा को बचपन से ट्रेंड कर रहे हैं। आरोप है कि नंदी की वजह से ही पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित इस जिम्नास्ट को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के सामने फेल होना पड़ा।

34

साई ने हाथ पीछे खींचा
दीपा कर्माकर के सस्पेंशन को लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है और उसका कहना है कि नंदी और त्रिपुरा सरकार स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी बनती है। नाडा ने भी नंदी पर दीपा कर्माकर का करियर खत्म करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की भी बात कही है।

44

इंजरी से जूझ रहीं दीपा कर्माकर
जिम्नास्ट दीपा कर्माकर कई तरह की इंजरी से भी जूझ रही हैं। 2017 में उनकी सर्जरी भी हुई थी। उन्होंने 2019 में अपना लास्ट वर्ल्ड कप खेला था। इंजरी की वजह से ही दीपा 2019 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं।

यह भी पढ़ें

IPL Auction 2023: लखनऊ में रेलवे क्लर्क उपेंद्र यादव आईपीएल में ड्रीम डेब्यू के लिए तैयार
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos