भारतीय पहलवान और ओलंपियन बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) शनिवार 26 फरवरी को 28 साल के हो गए हैं। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले फ्रीस्टाइल पहलवान का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के खुदान गांव में हुआ था। वह अब तक तीन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं। पुनिया ने महज सात साल की उम्र में कुश्ती शुरू कर दी थी। उनके पिता खुद एक पूर्व पहलवान थे, उन्होंने ही उन्हें खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका परिवार बाद में 2015 में सोनीपत चला गया ताकि ये फ्रीस्टाइल पहलवान भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र में प्रशिक्षण ले सके। आइए इस पहलवान के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।