खुले बाल और गाड़ी की डिक्की में बैठी हसीन इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन फैंस ने उन्हें इस पर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें लिखा कि 'जिस तरह से आप कार में बैठी हैं वैसे कोई नहीं बैठा, ये पोज आज से हसीन पोज कहलाएगा'। किसी ने उन्हें ताना मारते हुए कहा कि भाभीजी दुबई नहीं जा पाईं क्या?