शगुन कहती हैं कि वो बाय बोर्न शूटर हैं, वो इसलिए कि वो सिर्फ दो साल की थी, तब ही उनके पिता ने उनके हाथ में गन पकड़ा दी थी। तब से ही सुशील चौधरी ने बेटी को स्कीट शूटिंग में एक प्रतिभागी के तौर पर तैयार कर दिया था। बतादें कि शगुन के पिता सुशील चौधरी भी नेशनल शूटर रह चुके हैं।