स्पोर्ट्स डेस्क । डैनी विलिस अपने पति और आस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ से किसी मामले में कम नहीं हैं। जी हां स्टीव स्मिथ क्रिकेट के मैदान पर जैसे अपने बल्ले से सभी की बोलती बंद कराने का माझा रखते हैं वैसे ही उनकी पत्नी डैनी विलिस भी कोर्ट में अपने विरोधियों की बोलती बंद करने का दम रखती हैं। जिनके लव स्टोरी के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं।