पति क्रिकेट के मैदान तो पत्नी कोर्ट में विरोधियों की बोलती बंद करने का रखती है दम, ये है लव स्टोरी

स्पोर्ट्स डेस्क । डैनी विलिस अपने पति और आस्‍ट्रेलिया के स्‍टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ से किसी मामले में कम नहीं हैं। जी हां स्‍टीव स्मिथ क्रिकेट के मैदान पर जैसे अपने बल्‍ले से सभी की बोलती बंद कराने का माझा रखते हैं वैसे ही उनकी पत्‍नी डैनी विलिस भी कोर्ट में अपने विरोधियों की बोलती बंद करने का दम रखती हैं। जिनके लव स्टोरी के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 7:58 AM IST / Updated: Jul 24 2020, 01:31 PM IST
16
पति क्रिकेट के मैदान तो पत्नी कोर्ट में विरोधियों की बोलती बंद करने का रखती है दम, ये है लव स्टोरी


ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार क्रिकेटर स्‍टीव स्मिथ और डैनी विलिस की 2011 में पहली मुलाकात हुई थी। 
 

26


ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार क्रिकेटर स्‍टीव स्मिथ से पहली मुलाकात के समय डैनी विलिस लॉ स्‍टूडेंट्स थी। 
 

36


2017 में स्मिथ ने उन्‍हें न्‍यूयॉर्क शहर में टॉप ऑफ रॉक पर प्रपोज किया था। इसके कुछ महीनों बाद दोनों ने सगाई कर ली थी और फिर 2018 में दोनों ने शादी की थी।
 

46


स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं। 23 दिसंबर 2015 को, 2014-15 सत्र के लिए स्मिथ को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नाम पर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।

56

डैनी विलिस वकील के साथ पेशे स्विमर और वाटर पोलो खिलाड़ी रह चुकी हैं। 
 

66


17 जनवरी 1991 को सिडनी में जन्‍मीं डैनी फैशन लवर भी हैं। उनका सोशन मीडिया अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्‍वीरों से भरा हुआ है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos