ओलंपिक पहलवान का बाहुबली अंदाज वायरल, कांधे पर यूं रखा जल और ले जाकर किया शिव को अभिषेक-PHOTOS

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics 2020) में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दाहिया (Ravi Dahiya) अपने गांव पहुंच गए हैं। बता दें कि उनके घर वालों ने ओलंपिक में पदक जीतने के लिए मनोकामना की थी और घर में अखंड ज्योत प्रज्वलित की थी। उनके ओलंपिक पदक जीतने के साथ ही घरवालों की मनोकामना पूरी हुई और रवि दाहिया ने घर पहुंचने के बाद महादेव का जलाभिषेक कर अपने इस संकल्प को पूरा किया। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह फिल्मी स्टाइल में जल अभिषेक करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं पहलवान का यह अनोखा अंदाज..

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 6:57 AM IST / Updated: Aug 24 2021, 12:59 PM IST

18
ओलंपिक पहलवान का बाहुबली अंदाज वायरल, कांधे पर यूं रखा जल और ले जाकर किया शिव को अभिषेक-PHOTOS

इस तस्वीर में रवि दाहिया और केसरिया रंग की धोती पहने कांधे पर जल का घड़ा रख चलते हुए दिख रहे हैं। उनकी ये फोटो बाहुबली फिल्म के कैरेक्टर शिवा से मिलती हुई नजर आ रही है। 

28

वहीं, दूसरी तस्वीर में रवि दहिया पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ महा शिव का अभिषेक करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि उनकी जीत के लिए उनके घर वालों ने एक संकल्प लिया था और अखंड ज्योत प्रज्जवलित की थी।
 

38

रवि दाहिया ने सोशल मीडिया पर पूजा की ये तस्वीरें शेयर की और लिखा कि 'जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं।'

48

इसके साथ ही पहलवान रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाते भी नजर आएं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि रक्षाबंधन का त्योहार आता है भाई-बहन को स्नेह और प्रेम में लपेटे रखने के लिए, आज अपने परिवार के साथ इसे मनाने में बहुत मजा आया। इन तस्वीरों में रवि अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।

58

बता दें कि रवि दाहिया 18 अगस्त को अपने गांव नाहरी पहुंचे थे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद वहां पहुंचकर रवि को गदा भेंट किया था।

68

रवि दहिया का जन्म 1997 में हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव में हुआ। रवि जब 10 साल के थे, तो उन्होंने अपनी शुरुआती पहलवानी नाहरी गांव में ही की थी। ये वही जगह है, जहां से महावीर सिंह और अमित दाहिया आते हैं। 

78

इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में रवि दाहिया को कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलिंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारत के लिए ये दूसरा रजत पदक है। वह सुशील के बाद सिल्वर जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं।

88

अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड लाने का है। 2 से 10 अक्टूबर को नार्वे के ओस्लो शहर में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए वह अगले महीने से तैयारी शुरू करेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos