अंजू बॉबी जॉर्ज की एकेडमी में करती हैं ट्रेनिंग
शैली सिंह भारत की स्टार लॉन्ग जंपर रहीं अंजू बॉबी जॉर्ज की एकेडमी में ट्रेनिंग करती हैं। उनके कोच अंजू बॉबी जॉर्ज के पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज हैं। साल 2017 में शैली जब 14 साल की थीं, तब विजयवाड़ा में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई। रॉबर्ट भी वहां मौजूद थे। शैली उस प्रतियोगिता में पदक नहीं जीत पाईं, लेकिन रॉबर्ट ने उनकी प्रतिभा को पहचान लिया। उन्होंने शैली को बेंगलुरु स्थित अंजू बॉबी जॉर्ज एकेडमी ट्रेनिंग के लिए बुलाया। शुरू में उनकी मां इसके लिए राजी नहीं थीं, लेकिन रॉबर्ट ने उन्हें समझाया कि उनकी बेटी एक चैंपियन एथलीट बन सकती है।