स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics 2020) में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दाहिया (Ravi Dahiya) अपने गांव पहुंच गए हैं। बता दें कि उनके घर वालों ने ओलंपिक में पदक जीतने के लिए मनोकामना की थी और घर में अखंड ज्योत प्रज्वलित की थी। उनके ओलंपिक पदक जीतने के साथ ही घरवालों की मनोकामना पूरी हुई और रवि दाहिया ने घर पहुंचने के बाद महादेव का जलाभिषेक कर अपने इस संकल्प को पूरा किया। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह फिल्मी स्टाइल में जल अभिषेक करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं पहलवान का यह अनोखा अंदाज..