उदाहरण के तौर पर अगर आप 15 MLP Token या 5 रुपये देकर कोई कॉन्टेस्ट जॉइन करते हैं तो उस कॉन्टेस्ट को आपके अलावा मान लो 20000 लोग और खेलेंगे, तो MPL उनमें से सिर्फ 10000 को ही इनाम देगा। इसलिए जो सबसे ज्यादा अच्छा खेलेगा और ज्यादा स्कोर करेगा, उसी को इनाम मिलेगा।