नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने पूरी दुनिया में 44 लाख से ज्यादा लोग अपनी चपेट में ले लिए हैं। इनमें से करीब 3 लाख की मौत हो चुकी है। दुनिया भर के देश इस महामारी से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक महिला ओलंपिक खिलाड़ी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर की वर्दी पहन लोगों का इलाज करने में जुट गई। इस खिलाड़ी ने खेल के साथ-साथ डॉक्टरी की प्रैक्टिस लगातार जारी रखी। और आज वो महामारी देख तुरंत सेवा में जुट गईं। देश को संकट में मेडल लाने वाली इस खिलाड़ी की दुनिया भर में जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनके जज्बे और बहादुरी को सैल्यूट कर रहे हैं।