'जीत को सिर पर चढ़ने ना दो, हार को मन में बसने ना दो।'- पीएम मोदी
चर्चा के दौरान महिलाओं की हॉकी, निशानेबाजों, तीरंदाजों और तैराकों ने अपने प्रदर्शन को लेकर माफी मांगी। जिसपर पीएम ने उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि 'उनका खेलों में जाना भारत के लिए बड़े गर्व की बात है और खेलों में जीत-हार सामान्य है।' उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनमें से हर एक चैंपियन है।