स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दल (Indian contingent) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने खास मुलाकात की। नई दिल्ली में पीएम आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुए इस कार्यक्रम में पीएम ने अपने वादे के मुताबिक खिलाड़ियों को आइसक्रीम भी खिलाई और काफी देर तक खिलाड़ियों से चर्चा भी की। इस दौरान एथलीटों को अलग-अलग टेबल पर बैठाया गया और पीएम एक टेबल से दूसरे टेबल पर गए और खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। बुधवार को इस कार्यक्रम का प्रसारण किया। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से क्या चर्चा की, आइए आपको बताते हैं, उनकी बातचीत के वो 5 महत्वपूर्ण प्वाइंट जो खिलाड़ियों को जिंदगी भर याद रहेंगे...