स्टाइल में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं पीवी सिंधु, ओलंपिक के मैनीक्योर से लेकर लाखों की ड्रेस तक, ऐसे है शौक

स्पोर्ट्स डेस्क: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिसने ओलिंपिक में दो पदक जीते हैं। सिंधु सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। टोक्यो जाने से पहले उनका स्पेशल मैनीक्योर हो या फिर उनकी ड्रेसिंग स्टाइल, वह वाकई एक यूथ आइकन है। आज तक पीवी सिंधु के खेल के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं, इस खिलाड़ी की लाइफस्टाइल...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 6:13 AM IST
18
स्टाइल में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं पीवी सिंधु, ओलंपिक के मैनीक्योर से लेकर लाखों की ड्रेस तक, ऐसे है शौक

पीवी सिंधु अपनी प्रभावशाली ओलंपिक जीत के बाद भारत लौंटी। यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें वह काफी स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आईं।

28

प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए उन्होंने फिट और कॉन्ट्रास्टिंग पैंटसूट पहना। सिंधु ने इस दौरान मेलिसा ब्रांड के चेक्ड ब्लेजर और व्हाइट ओपन-टो हील्स के साथ वाइड-लेग्ड बेज ट्राउजर को पेयर किया। 

38

इतना ही नहीं टोक्यो जाने से पहले उन्होंने अपने हाथों का स्टाइलिश मैनीक्योर भी करवाया था, जिसमें उन्होंने हाथ की उंगलियों के 2 नाखुन पर ओलंपिक का साइन बनवाया था। जब वह अपना रैकेट पकड़ती, तो ये खास स्टाइल फ्लॉन्ट होता।

48

जब पीवी सिंधु मैदान पर शॉट नहीं मार रही होती है, तो वह एक फैशनिस्टा होती हैं। इस रेड कलर की ड्रेस में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं।

58

इस ब्यूटीफुल सीक्वेंस गाउन में देखें सिंधु का स्टाइलिश अवतार।

68

पीवी सिंधु अपने खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी तस्वीरें यहां शेयर करती हैं।
 

78

भारतीय बैडमिंटन टीम की जर्सी हो या इंडियन वीयर साड़ी, सिंधु का हर अंदाज निराला है।

88

स्टाइल, कपड़े, रंग चाहे, जो भी वो भारतीय शटलर पीवी सिंधु पर सबसे अच्छा रंग तिरंगे का ही लगता है। इस तस्वीर में देखें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos