कार रेसर से पोर्न स्टार बनी रेनी ग्रेसी फिर से ट्रैक पर आएंगी वापस, कहा-अब मेरे पास हैं पर्याप्त पैसे

स्पोर्ट्स डेस्क. कुछ समय पहले तक ऑस्ट्रेलिया की फेमस कार रेसर रही रेनी ग्रेसी ने फिर से ट्रैक पर वापस आने का मन बना लिया है, उन्होंने कार रेसिंग छोड़ दिया था और वह पोर्न स्टार बन गई थी। उस समय रेनी ने साफ किया था कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए वह कार रेसिंग छोड़कर पोर्न इंडस्ट्री में जा रही हैं। हांलाकि अब रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने फिर से ट्रैक पर वापस आने का मन बना लिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 12:43 PM IST
15
कार रेसर से पोर्न स्टार बनी रेनी ग्रेसी फिर से ट्रैक पर आएंगी वापस, कहा-अब मेरे पास हैं पर्याप्त पैसे

कार रेसर रेनी ग्रेसी ने खराब आर्थिक स्थिति की वजह से खेल छोड़कर पॉर्न स्टार बनने का फैसला कर लिया था लेकिन अब जब उनका बैंक बैलेंस अच्छा हो गया है तो उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए एक बार फिर मोटर रेसिंग ट्रैक पर वापसी करने का मन बनाया है।
 

25

25 साल की रेनी ग्रेसी अब हर हफ्ते 13 लाख रुपये कमाती हैं, जिसमें पॉर्न वीडियो बनाना और न्यूड फोटोशूट भी शामिल है। ग्रेसी ने फैसला किया है कि वो अपना ये काम जारी रखेंगी और इससे मिलने वाला पैसा अपनी कार रेसिंग में भी लगाएंगी।
 

35

ग्रेसी ने अपनी वापसी की खबरों पर कहा, अब मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी है और मैं रेसिंग कर सकती हूं। मुझे इस बात का डर नहीं होगा कि कहीं मेरी कार टकरा क्षतिग्रस्त ना हो जाए। अगर ऐसा होता भी है तो मेरे पास पैसे हैं. मैं अब बेफिक्री के साथ रेसिंग कर सकती हूं। मुझे स्पॉन्सर्स की जरूरत नहीं।

45

बता दें ग्रेसी ने जब पॉर्न फिल्मों में एंट्री की थी तो उनके कई साथी सुपरकार ड्राइवर्स ने उनसे दूरी बना ली थी। उन्हें रेनी ग्रेसी के पोर्न इंडस्ट्री में जाना बिलकुल पसंद नहीं आया था।
 

55

 ग्रेसी से जब पूछा गया कि क्या उनके साथी ड्राइवर एक पॉर्न स्टार को दोबारा ट्रैक में एंट्री करने देंगे? इस पर ग्रेसी भड़क गईं और उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे रोकेगा।आखिर उन लोगों को किस बात का डर है?
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos