हार के बाद बोले फेडरर
24 साल के टेनिस प्लेयर ह्यूबर्ट हरकच से हारने के बाद स्विस प्लेयर रोजर फेडरर ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि वह अगला विम्बलडन खेल सकेंगे या नहीं। दरअसल, मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या ये उनका आखिरी मैच है, तो उन्होंने कहा कि 'पता नहीं, मुझे सच में नहीं पता। मुझे आत्ममंथन करना होगा।'टेनिस से संन्यास की संभावना पर उन्होंने कहा, 'अभी नहीं, उम्मीद है कि अभी नहीं। अभी खेलने का लक्ष्य है।'