परिवार के साथ नेशनल पार्क में अवनि। इस दौरान उन्होंने कहा था कि खुद को रीबूट करने से अच्छा कोई रास्ता नहीं होता है। हादसे के बाद अवनि कुछ दिनों के लिए डिप्रेशन में चली गईं थीं। माता-पिता ने इस दौरान उनका भरपूर समर्थन किया। अवनि ने अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी 'अ शॉट एट हिस्ट्री' पढ़ी, जिसके बाद शूटिंग के प्रति वो और ज्यादा गंभीर हो गई।