नई दिल्ली. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में गोल्ड जीतकर अवनि लखेरा ने इतिहास रचा है। उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में 249 पॉइंट स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अवनि जब 11 साल की थी तब एक सड़क हादसा हुआ जिस कारण वो व्हीलचेयर पर आ गईं। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। आइए तस्वीरों में देखते हैं अवनि लखेरा का सफर।