स्पोर्ट्स डेस्क : जैसे-जैसे टोक्यो ओलंपिक (Olympic Games 2020) की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे भारतीय एथलीटों और फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। खेलों का ये महासंग्राम 23 जुलाई से शुरू हो रहा है और 8 अगस्त को इसका समापन होगा। भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने के लिए 126 एथलिटों का दल तैयार है। हर खिलाड़ी का एक ही सपना होगा देश के लिए गोल्ड जीतकर लाने का। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ओलंपिक में मिलने वाले गोल्ड मेडल क्या वाकई सोने के होते है ? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, इन मेडल्स का इतिहास, कि कैसे फूलों की माला से लेकर खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहनाने का सफर तय हुआ...