Tokyo Olympic 2020: खेलों के महासंग्राम से पहले इस तरह चल रही भारत की जीत की तैयारी

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक (Olympic Games 2020) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। खेलों का ये महासंग्राम 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने के लिए 119 एथलिटों का दल टोक्यो पहुंच गया है। जहां खिलाड़ी अपनी जीत को लेकर जीत-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस बीच कई भारतीय एथलिटों की प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें दुती चंद से लेकर भवानी देवी तक अपने-अपने खेलों को तैयारी कर रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं भारतीय एथलीट्स की जीत की तैयारी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 7:24 AM IST / Updated: Jul 22 2021, 01:05 PM IST

17
Tokyo Olympic 2020: खेलों के महासंग्राम से पहले इस तरह चल रही भारत की जीत की तैयारी

दुती चंद
दुती चंद (Dutee Chand) टोक्यो ओलंपिक में 100 और 200 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसे लेकर वो जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। दुती ने वर्ल्ड रैंकिंग कोटा के जरिए टोक्यो का टिकट हासिल किया है।

27

ओडिशा की रहने वाली इस एथलीट ने रियो ओलंपिक में भी 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था, लेकिन तब वह हीट रांउड से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। इस बार टोक्यो में दुती से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

37

भवानी देवी
भवानी देवी (bhavani devi) भारत ओर से तलवारबाजी में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय पुरुष या महिला तलवारबाज ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थी। 

47

भवानी देवी तलवारबाजी की सेबा  (Sabre) स्टाइल में खेलती हैं। हाल ही में ओलंपिक से पहले उनके प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी जीत की तैयारी करती नजर आ रही हैं। बता दें कि 2016 के रियो ओलंपिक में खेलने से चूकने वाली 27 साल की भवानी ने अपने ओलंपिक खेलने के सपने को पूरा करने के लिए लगभग पांच साल तक अपनी फैमिली से हजारों किलोमीटर दूर यूरोप में ट्रेनिंग की है।

57

प्रणति नायक
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के करकई गांव की रहने वाली प्रणति नायक पर टोक्यो ओलंपिक में सबकी टिकी रहेंगी। वह 25 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इसके लिए वह प्रैक्टिस कर रही हैं। 

67

बता दें कि प्रणति नायक दीपा करमाकर के बाद ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दूसरी भारतीय महिला जिमनास्ट हैं। दीपा करमाकर ने 2016 के रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। साधारण परिवार से आने वाली प्रणति नायक ने छह साल की उम्र में जिमनास्टिक करना शुरू कर दिया था और अब उनका ओलंपिक में भाग लेने का सपना पूरा हो गया है।

77

ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होंगे ये एथलीट
23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक एम सी मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह के साथ 28 एथलीट भाग लेंगे। बाकी तीरंदाजी, जूडो, बैडमिंटन, वेट लिफ्टिंग, टेनिस,  हॉकी एम एंड डब्ल्यू और शूटिंग के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन और सुरक्षित रहने के कारण इस सेरेमनी में भाग नहीं ले रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos