उनकी जीत के बाद डोमिनोज (Dominos India) ने उन्हें जिंदगी भर फ्री पिज्जा देने का ऐलान भी किया था। इसके बाद जब चानू इंडिया वापस आई, तो डोमिनोज की ओर से उन्हें पिज्जा भेजा गया था। दरअसल, मीराबाई चानू ने जीत के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बहुत दिनों से पिज्जा नहीं खाया है और उन्हें पिज्जा खाना है।