सलमान-माधुरी से मिलना- पीएम से शाबाशी , देखें 1 महीने में किस तरह बदली सिल्वर मेडलिस्ट Mirabai Chanu की Life

स्पोर्ट्स डेस्क : 1 महीने पहले तक कौन जानता था कि सिक्किम की छोटे से शहर इंफाल से निकली एक लड़की टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के मंच पर भारत का परचम लहराएगी और देश के लिए सिल्वर मेडल लेकर आएगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की, जिन्होंने 1 महीने पहले टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भारत के लिए पहला मेडल जीता था। उनकी जीत को 1 महीने का समय हो गया है और इस 1 महीने में उनकी पूरी जिंदगी जैसे बदल गई है। पीएम से लेकर बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस से मिलना हो या फिर जिंदगी भर फ्री पिज्जा खाना हो, उनकी लाइफ में जीत के बाद क्या कुछ बदलाव आए आइए आपको बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 4:05 AM IST
110
सलमान-माधुरी से मिलना- पीएम से शाबाशी , देखें 1 महीने में किस तरह बदली सिल्वर मेडलिस्ट  Mirabai Chanu की Life

इस तस्वीर को देखकर कौन कह सकता है कि यह हमारी छोटी और प्यारी सी मीराबाई चानू है, जिनका पूरा ट्रांसफॉरमेशन हो गया है इस तस्वीर पर मीरा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। हाल ही में उन्होंने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
 

210

टोक्यो ओलंपिक में अपनी शानदार जीत के बाद मीराबाई चानू को कई सारे ब्रांड्स को प्रमोट करने का मौका भी मिला। वह इंटरनेशनल ब्रांड एडिडास (Adidas) से लेकर एमवे (Amway) तक की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं।

310

इस तस्वीर को भला कौन भूल सकता है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे का हाथ जोड़कर सम्मान किया। इस मौके पर उनके बीच लंबी गपशप चली।
 

410

इतना ही नहीं 15 अगस्त के स्पेशल एपिसोड में मीराबाई चानू टेलीविजिन रियालिटी शो डांस दीवाने के सेट पर भी पहुंचे और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ मुलाकात की। इस दौरान चानू की स्टोरी सुन माधुरी अपने इमोशंस रोक नहीं पाई थी। 

510

माधुरी ही नहीं मीराबाई चानू ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) से भी मुलाकात की थी और दोनों ने काफी अच्छा समय दूसरे के साथ बिताया था। 

610

हर एथलीट की फेवरेट ड्रेस इंडिया की जर्सी ही होती है, लेकिन हमारी प्यारी मीराबाई चानू को भारतीय लिबास पहनना भी बेहद पसंद है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से वह ट्रेडिशनल आउट फिट पहने नजर आ रही हैं।

710

वेटलिफ्टिंग स्टार और 'क्रिकेट के भगवान' की यह मुलाकात कौन भूल सकता है। जब मीराबाई चानू दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) से मिली थी। इस दौरान सचिन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया था, तो वहीं मीराबाई चानू उन्हें अपना मेडल दिखाती नजर आई थी।

810

बता दें कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए पदक तालिका की शुरुआत की थी। उन्होंने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) उठाकर महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में चानू ने भारत को 21 साल के बाद मेडल दिलाया। चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में वेटलिफ्टिंग में कांस्य मेडल जीता था।

910

उनकी जीत के बाद डोमिनोज (Dominos India) ने उन्हें जिंदगी भर फ्री पिज्जा देने का ऐलान भी किया था। इसके बाद जब चानू इंडिया वापस आई, तो डोमिनोज की ओर से उन्हें पिज्जा भेजा गया था। दरअसल, मीराबाई चानू ने जीत के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बहुत दिनों से पिज्जा नहीं खाया है और उन्हें पिज्जा खाना है।

1010

हालांकि, मीराबाई की मासूमियत और उनका अपनी माटी से लगावा इस फोटो में बखूबी नजर आ रहा है। इतनी कम उम्र में शोहरत और नाम हासिल करने के बाद भी वह डाउन टू अर्थ है और देखें किस तरह अपने घर मे जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos