भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, उन्होंने भी इस पल को नोटिस किया और इसे "अपमानजनक" करार दिया। सहवाग ने लिखा कि यह कितना अनुचित है, लेकिन इससे हमारे रवि दहिया के जोश को दबा नहीं सका। उसने हाथ काट दिया। शर्मनाक कजाखस्तान के हारे हुए नूरिस्लाम सनायेव। गजब रवि, बहुत सीना चौड़ा किया आपने कुश्ती में।