जीत के लिए किस हद तक गिरा कजाखिस्तानी पहलवान, रवि दाहिया की बाजू को बुरी तरह से कांटा

स्पोर्ट्स डेस्क : कहते हैं किसी भी खेल में स्पोर्ट्समैन स्पिरिट होना बहुत जरूरी है। हार-जीत किसी की भी हो एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी का सम्मान करना चाहिए। लेकिन बुधवार को हुए मेंस 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाखिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव (Nurislam Sanayev) को अपनी हार इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने भारतीय पहलवान रवि दाहिया (Ravi Dahiya) की बाजू को बुरी तरह से कांट लिया। हालांकि, रवि ने हार नहीं मानी और कजाखिस्तान के पहलवान को बुरी तरह धूल चटाई। लेकिन पहलवान की इस हरकत से सभी लोग बेहद नाराज है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं....

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2021 12:50 AM IST
15
जीत के लिए किस हद तक गिरा कजाखिस्तानी पहलवान, रवि दाहिया की बाजू को बुरी तरह से कांटा

बुधवार को हुए मेंस 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी फ्रीस्टाइल रेसलिंग में अंतिम मिनट के दौरान, दहिया 7-9 से पीछे चल रहे थे और तभी उन्होंने विक्ट्री बाई फॉल के जरिए अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। ये देख कजाखिस्तान के नूरिस्लाम सनायेव को भारतीय को अपनी बांह पर काटते हुए देखा गया था और काफी देर तक वह उनकी बांह को कांटता रहा।

25

इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया में ऐसे फोटोज और वीडियो वायरल हो गए हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि विपक्षी खिलाड़ी मुकाबले के दौरान देर तक रवि को दांत से कांटता रहा लेकिन भारतीय खिलाड़ी डटा रहा और उन्हें चारों खाने चित कर दिया।

35

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, उन्होंने भी इस पल को नोटिस किया और इसे "अपमानजनक" करार दिया। सहवाग ने लिखा कि यह कितना अनुचित है, लेकिन इससे हमारे रवि दहिया के जोश को दबा नहीं सका। उसने हाथ काट दिया। शर्मनाक कजाखस्तान के हारे हुए नूरिस्लाम सनायेव। गजब रवि, बहुत सीना चौड़ा किया आपने कुश्ती में।

45

रवि ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और देश के लिए चौथा मेडल पक्का कर दिया है। रवि दाहिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाखिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

55

रवि अब गुरुवार को फाइनल खेलेंगे। जहां रवि गोल्ड या सिल्वर के लिए दांव लगाएंगे। इससे पहले सुशील कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक जीता था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos