चीनी ताइपे से हारी शरत-बत्रा की जोड़ी
टोक्यो ओलंपिक 2020 के दूसरे दिन टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी मिश्रित टेबल टेनिस स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में शरत कमल और मनिका बत्रा को चीनी ताइपे के लिन येन ज्यू और चेंग आई चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हरा दिया है। उन्होंने 4 मैचों के खेल में शरत-बत्रा को 11-8, 11-6, 11-5 और 11-4 हराया।