दीपा मलिक को अपना मेडल दिखाती भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल। भाविना पटेल मेहसाणा के वडनगर में सुंधिया की रहने वाली हैं। 34 वर्षीय भाविनाबेन पटेल व्हीलचेयर पर ही टेबल टेनिस खेलती हैं। वह 4 की कैटेगिरी में आती हैं। इस कैटेगिरी के खिलाड़ियों के पास बैठने का उचित संतुलन होता है और उनके हाथ पूरी तरह से काम करते हैं। हालांकि, उनकी जिंदगी में यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह 1 साल की थी। इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी व्हीलचेयर पर ही गुजरी।