अंजू बॉबी जॉर्ज की शादी रोबोट बॉबी जॉर्ज (Robert Bobby George) है हुई, जो कि लंबी कूद के लिए विश्व प्रसिद्ध है। उन्होंने अंजू को ट्रेनिंग दी और उनके लिए अपनी ट्रिपल जंप प्रतियोगिता तक छोड़ दी, ताकि वह पूरा समय अंजू हो दे सकें। अंजू ने भी एक इंटरव्यू को दौरान कहा था कि आज वह जिस मुकाम पर खड़ी है वह उनके पति की वजह से ही है।