Year Ender 2022: स्पोर्ट्स वर्ल्ड की यह PHOTOS देखकर सांसें थम जाएंगी, जानें किन खेलों से जुड़ी हैं ये PICS

Year Ender 2022. साल 2022 में स्पोर्ट्स के कई बड़े टूर्नामेंट्स हुए जिसमें एथलीट्स ने कमाल के प्रदर्शन किए। बीजिंग में आयोजित विंटर ओलंपिक से शुरू हुआ यह सिलसिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 तक चला। बर्मिंघम का कॉमनवेल्थ गेम्स हो या फिर टी20 वर्ल्ड कप, हर स्पोर्ट्स इवेंट्स में कुछ मेमोरेबल पिक्चर्स सामने आए जिसे देखकर लोगों ने कहा वाह क्या बात है। फीफा वर्ल्डकप की तो कई ऐसी तस्वीरें हैं जिसे खेलप्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे। स्पोर्ट्स वर्ल्ड की ऐसी ही 10 चुनिंदा PHOTOS से हम आपको रूबरू करा रहे हैं...
 

Manoj Kumar | Published : Dec 22, 2022 8:09 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 02:01 PM IST

110
Year Ender 2022: स्पोर्ट्स वर्ल्ड की यह PHOTOS देखकर सांसें थम जाएंगी, जानें किन खेलों से जुड़ी हैं ये PICS

अर्जेंटीना की जीत का जश्न
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हराकर विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब 36 साल बाद पूरा किया। यह तस्वीर अर्जेंटीना की खुशियों को बयां कर रही है।

210

सउदी अरब के लिए ऐतिहासिक वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में सउदी अरब की टीम ने मजबूत अर्जेंटीना को हरा दिया। यह ऐतिहासिक कारनामा करने वाली टीम को सउदी अरब के सुल्तान ने एक-एक राल्स रायस कार गिफ्ट में दी और तीन दिनों का नेशनल हॉलीडे घोषित किया गया।

310

विंटर ओलंपिक बीजिंग की तस्वीर
फरवरी 2022 में चीन के बीजिंग में विंटर ओलंपिक का आयोजन किया गया। इस ओलंपिक में जिम्नास्ट और एथलीट्स ने शानदार करतब दिखाए। चीन की यह जिम्नास्ट रिदमिक जिम्नास्टिक प्ले कर रही है, इस फोटो को दुनिया भर में खूब सराहा गया है।

410

बटरफ्लाई स्विंमिंग में स्पेशल फोटो
ओलंपिक को दौरान बटरफ्लाई स्विमिंग की इस तसवीर को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। वर्ल्ड फोटोग्राफी इवेंट में भी इस तस्वीर को टॉप 35 में शामिल किया गया। फ्रीज फ्रेम की यह तस्वीर बोर्ड पांडा ने ली है और इसे सबसे बेहतर माना गया है।

510

ओलंपिक में बॉक्सिंग की यह फोटो
ओलंपिक खेलों के दौरान बॉक्सिंग का यह मुकाबला पेड्रो लुइस और अजुरिगेरा सेज के बीच खेला गया। माना जाता है कि बॉक्सिंग में यह सबसे करारी टक्कर थी और अंतिम पल तक दोनों खिलाड़ियों ने प्रहार जारी रखा। इस तसवीर को बेहद पसंद किया गया।

610

कोहली का विराट प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई। विराट कोहली ने बाद में कहा कि यह उनके क्रिकेट करियर की सबसे दमदार पारी है। मैच खत्म होने के बाद वे इस तरह भगवान का शुक्रिया करते दिखे।

710

ग्लेन फिलिप्स का सुपरमैन कैच
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने सुपरमैन स्टाइल में कैच पकड़कर क्रिकेट जगत को अचंभित कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में फिलिप्ल ने करीब 30 मीटर तक दौड़ लगाई उसके बाद जबदस्त डाइव लगाकर वह कैच पकड़ा।

810

मैदान में पहुंचा रोहित शर्मा का फैन
टी20 वर्ल्ड के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को देखकर भावुक एक युवा फैन दौड़कर मैदान में पहुंच गया। वह रोहित के पैरों पर गिर पड़ा। काफी जद्दोजहद के बाद उस फैन को मैदान से बाहर निकाला गया और फिर मैच चालू हो सका।

910

हार के बाद निकले आंसू
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आंखों से आंसू निकल आए। सिर्फ रोहित ही नहीं विराट कोहली और टीम के कई खिलाड़ी गमगीन नजर आए। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया था।

1010

कनाडा की जिम्नास्ट का यह करतब
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रिदमिक जिम्नास्टिक के इंडीविजुअल ऑल अराउंड के फाइनल रोटेशन में करतब दिखाती यह जिम्नास्ट कनाडा की सुजाना शाहवजेन हैं। उन्होंने शानदार करतब दिखाकर मेडल पर कब्जा किया और उनकी यह तस्वीर दुनियाभर में वायरल हुई।

यह भी पढ़ें

Year Ender 2022: फीफा वर्ल्ड कप से लेकर टी20 विश्व कप तक...10 विनिंग मोमेंट्स जिसे कोई न भूल पाएगा
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos