अपनी बेटी की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए निंदिनी के माता पिता ने वडोदरा के सविता अस्पताल में बेटी के हार्ट, लंग्स, किडनियां, लीवर और दोनों आंखें दान में दी गईं। बता दें कि वडोदरा का ऐसा पहला मामला है, जहां एक साथ किसी एक शरीर के 7 अंगों को दान किया गया हो। डॉक्टरों ने कहा कि सफल सर्जरी के बाद ग्रीन कॉरिडोर से हार्ट दिल्ली और लंग्स मुंबई पहुंचा दिए हैं। वहीं दोनों आंखें और दोनों किडनियां, लीवर को अहमदाबाद के आईकेडी अस्पताल में पहुंचा दिए हैं।