पोती को देखते ही दादी ने लगा दी छलांग
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर नाडियाद जिले के ठासरा गांव में हुआ। जहां एक ऑटो में सवार होकर 5 वर्षीय 5 साल की दिव्या बच्ची अपनी दादी बुधाभाई चावडा (70) के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। तभी सड़क पर एक गड्डा आ गया और अचानक बच्ची ऑटो से गिर गई। मासूम को सड़क पर गिरते ही दादी भी आनन-फानन में कूद पड़ी। लेकिन दोनों ही जिंदा नहीं बच सके।