दिल्ली में 17 दिसंबर की रात करीब 11.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 2 दिसंबर को सुबह 4.5 मिनट पर भी भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.7 थी। दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल से अब तक यानी 9 महीने में 15 बार झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मलॉजी(NCS) के पूर्व प्रमुख डॉ. एके शुक्ला अलर्ट करते हैं कि राजधानी की हिमालय बेल्ट से सबसे अधिक खतरा है। यहां 8 की तीव्रता वाला भूकंप भी आ सकता है। आगे पढ़ें भूकंप से जुड़ी और जानकारियां...