तापी, गुजरात. यहां दो बच्चों की बर्थ-डे पार्टी करके टापू से वापस लौट रहे एक ही परिवार के 13 लोगों की नाव उकाई जलाशय(बांध) मे पलट जाने से 7 लोगों के डूबने से मौत हो गई। इनमें 4 बच्चे शामिल हैं। घटना मंगलवार को हुई। बुधवार को जब एक साथ 7 अर्थियां गांव से उठीं, तो पूरा गांव मातम में डूब गया। हादसे की वजह क्षमता से अधिक लोगों के नाव में बैठ जाने को बताया जा रहा है। नाव सिर्फ तीन सीटर थी। सुंदरपुर परिवार के ये लोग भीतखुर्द गांव के नजदीक स्थित उकाई बांध बर्थ-डे पार्टी करने गए थे। ये लोग जलाशय के बीच में एक टापू पर पहुंचे। यहां सबने पार्टी की। खाना खाया और फिर लौटने लगे। वापसी में नाव पर तीन अन्य लोग भी सवार थे। अचानक बीच रास्ते में तेज हवा से नाव डगमगाने लगी। यह देखकर सब घबरा गए और चिल्लाते हुए एक-दूसरे को पकड़ने लगे। इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। हादसे में 4 लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 7 लोग डूब गए।