गजब कारनामा: कबाड़ प्लेन को बना डाला शानदार रेस्टोरेंट, एक बार देखेंगे तो जाएंगे बार-बार...देखें तस्वीरें

वडोदरा। गुजरात (Gujrat) के वडोदरा (Vadodara) में एयरकाफ्ट की थीम वाला रेस्टोरेंट (Aircraft Restaurant) खोला गया है। ये भारत का चौथा और दुनिया (World) का 9वां एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट है। यहां तरसली बाइपास में एयरोप्लेन की शेप में बने इस रेस्टोरेंट का नाम एयरबस 320 है, इसे बेंगलुरु (Bengaluru) की एक कंपनी से 1.40 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा गया था। जब इसे खरीदा गया, तब ये खराब था। यानी कबाड़ के तौर पर खड़ा था। इसके बाद गुजरात के व्यापारी ने यहां लाकर इसे रेस्टोरेंट के तौर पर डिजायन किया। एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट में 102 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसे एक विमान यानी एयरबस फ्लाइट में बनाया गया है। आईए तस्वीरों में जानते हैं रेस्टोरेंट की खासियत के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2021 8:04 AM IST

111
गजब कारनामा: कबाड़ प्लेन को बना डाला शानदार रेस्टोरेंट, एक बार देखेंगे तो जाएंगे बार-बार...देखें तस्वीरें

फ्लाइट की तरह लगाए गए हैं सेंसर
गुजराती फर्स्ट एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट के अंदर 102 लोग एक साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं। साथ ही यहां पर एयर होस्टेस, केबिन क्रू की तरह काम करने वाले कर्मचारियों को भी रखा गया है। इसके कारण लोगों को हवाई अड्डे पर और विमान में बैठने जैसा महसूस होगा। फिलहाल, इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।

211

वडोदरा में बना आकर्षण का केंद्र
इस रेस्टोरेंट में फ्लाइट की तरह ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसे तैयार करने में एक करोड़ से ज्यादा लागत आई है। फिलहाल, ये विमान रेस्टोरेंट वडोदरा शहर में आकर्षण का केंद्र बन गया है।
 

311

ग्राहकों ने क्या कहा
रेस्टोरेंट के एक ग्राहक एसअली ने कहा कि वाकई में यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यह सच में एक अनूठा प्रयास है। काफी समय बिताया। अगली बार फिर जल्द आऊंगा। रणविजय सिंह ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी दिखाएंगे। यहां आने से खुशी मिली।

411

जैसे वास्तव में उड़ान भर रहे हों...
एक अन्य ग्राहक शाहनवाज कहते हैं कि मैं अपने परिवार के साथ यहां आया और मुझे बहुत अच्छा लगा। ऐसा लगा जैसे हम वास्तव में उड़ान भर रहे हैं। इसमें प्रवेश करने वाले ग्राहकों को उड़ान टिकट के तरह ही बोर्डिंग पास दिया जाता है।

511

इन खास थाली का ले सकते हैं आनंद
रेस्टोरेंट के मालिक एमडी मुखी ने कहा कि यहां आपको ऐसा महसूस होगा कि आप वाकई में विमान की यात्रा कर रहे हैं। साथ ही इस लाजवाब एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट में आप पंजाबी थाली, चाइनीज, इतालवी, मैक्सिकन से लेकर कॉन्टिनेंटल फूड, और थाई फूड तक का आनंद ले सकते हैं। 

611

विमान के प्रत्येक पार्ट को लाया गया था वडोदरा
रेस्टोरेंट के मालिक एमडी मुखी बताते हैं कि इसे बनाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी से एयरबस 320 खरीदा गया था। विमान के प्रत्येक हिस्से को वडोदरा लाया गया था और इसे एक रेस्टोरेंट के रूप में फिर से तैयार किया गया। 

711

प्रधानमंत्री से मिली प्रेरणा...
मुखी कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पर्यटन को बढ़ावा मिले। वहीं से मुझे प्लेन के अंदर रेस्टोरेंट खोलने की प्रेरणा मिली। यहां आकर लोग जमीन पर बैठकर 'हवा में खाने' का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
 

811

ये खासियतें
• वेटर और सर्वर एयर होस्टेस और स्टीवर्ड की तरह दिखते हैं। 
• रेस्टारेंट में आपको ऐसा महसूस कराएगा कि आप सच में किसी विमान में यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि लगातार घोषणाएं भी होती रहेंगी।

911

• इस रेस्टोरेंट में 102 लोगों के बैठने की क्षमता है। आरामदायक कुर्सिंया और टेबल लगाई गई हैं। यहां विमान में यात्रा करने जैसा अनुभव मिलता है।

1011

• यह रेस्टोरेंट दुनिया का 9वां एयरक्राफ्ट थीम वाला रेस्टोरेंट है। भारत में यह चौथा रेस्टोरेंट है, जिसे स्क्रैप किए गए विमान का उपयोग करके बनाया गया है।
 

1111

• आपके पास भोजन के ढेर सारे विकल्प चुनने के लिए होंगे। यहां पंजाबी, चीनी, कॉन्टिनेंटल, इटैलियन, मैक्सिकन और थाई ऑप्शन उपलब्ध हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos