वडोदरा। गुजरात (Gujrat) के वडोदरा (Vadodara) में एयरकाफ्ट की थीम वाला रेस्टोरेंट (Aircraft Restaurant) खोला गया है। ये भारत का चौथा और दुनिया (World) का 9वां एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट है। यहां तरसली बाइपास में एयरोप्लेन की शेप में बने इस रेस्टोरेंट का नाम एयरबस 320 है, इसे बेंगलुरु (Bengaluru) की एक कंपनी से 1.40 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा गया था। जब इसे खरीदा गया, तब ये खराब था। यानी कबाड़ के तौर पर खड़ा था। इसके बाद गुजरात के व्यापारी ने यहां लाकर इसे रेस्टोरेंट के तौर पर डिजायन किया। एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट में 102 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसे एक विमान यानी एयरबस फ्लाइट में बनाया गया है। आईए तस्वीरों में जानते हैं रेस्टोरेंट की खासियत के बारे में...