शॉकिंग PHOTOS: तूफान में हजारों लोगों का सबकुछ उजड़ गया और इनके लिए यह मंजर सोशल मीडिया का 'मसाला' था

कोलकाता. पिछले दिनों आए भयंकर चक्रवाती तूफान ने पश्चिम बंगाल और असम के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश में भारी तबाही मचाई है। अकेले पश्चिम बंगाल में इससे 13 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका जताई गई है। वहीं, बांग्लादेश में 11 अरब टका नुकसान हुआ है। हालांकि यह नुकसान अभी और बढ़ सकता है। तूफान से फसलों, मकानों, सड़क, पुल, बिजली, इन्फ्रास्ट्रक्चर सब बर्बाद हो गए। तूफान से करीब 1.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, भारत और बांग्लादेश में 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अम्फान पिछले एक दशक में आए चक्रवाती तूफानों में सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ। हालांकि यह अच्छी बात रही कि तूफान से पहले ही करीब 30 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया था। तूफान के बाद अकेले पश्चिम बंगाल में 100 से ज्यादा दल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए हैं।  ये तस्वीरें तूफान के बाद के बर्बादी के मंजर को दिखाती हैं... 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 4:29 AM IST / Updated: Jun 02 2020, 09:20 AM IST
111
शॉकिंग PHOTOS: तूफान में  हजारों लोगों का सबकुछ उजड़ गया और इनके लिए यह मंजर सोशल मीडिया का 'मसाला' था

यह तस्वीर शर्मनाक है। अम्फान ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया, कइयों को अपनी जान गंवानी पड़ी, अरबों का नुकसान हो गया, लेकिन कुछ लोगों के लिए बर्बादी का यह मंजर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए 'खुशी' का जरिया बना गया।

211

तूफान से पेड़ उखड़कर ऐसे कारों पर जा गिरे।

311

यह तस्वीर असम के नगांव स्थित कामपुर की है। अम्फान के कारण लगातार हुई बारिश पुलों और सड़कों को यूं बहाकर ले गई।

411

तूफान से हजारों पेड़ जड़ से उखड़ गए। उन्हें हटाने बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा।

511

पश्चिम बंगाल के जरखाली में तूफान से भरे पानी की निकासी का प्रबंध करती रेस्क्यू टीम।

611

तूफान से बर्बाद हुए अपने घर के बाहर मायूस खड़ी महिला। यह प्राकृतिक आपदा कइयों की जिंदगी पर काल बनकर टूटी।

711

तूफान से खेतों में पानी भर गया और फसलें बर्बाद हो गईं।

811

तूफान से बर्बाद हुए अपने घर को फिर से दुरुस्त करता एक शख्स।

911

तूफान से खेतों में ऐसा पानी भरा कि फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं।

1011

पेड़ गिरने से एक बस के दो टुकड़े हो गए।

1111

पश्चिम बंगाल में तूफान से पेड़ उखड़कर बस के ऊपर गिर पड़ा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos