दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट वेलदुर्ती मंडल के मदारपुर गांव में हुआ। हादसे के बाद जो मंजर सामने आया है वह बता रहा है कि यह हादसा कितना भयानक था। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। बस में बैठे यात्री उसके नीचे आकर बद गए, वह बचाओ-बचाओ चीखते रहे, लेकिन कोई उनको बचाने वाला भी नहीं था। बताया जाता है कि बस चित्तूर जिले से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। (सड़क पर बिखरे लोगों की फोटो प्रतीकात्मक)