कुर्नूल में ट्रक-बस में भयानक भिड़ंत: 14 की यात्रियों की मौत, नींद में थे सभी..आंख खुलते मची चीख-पुकार

कुर्नूल. आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रविवार सुबह बस-ट्रक का दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण एक्सीडेंट में 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। बताया जाता है कि भिड़ंत इतनी भीषण थी कि टक्कर होते ही यात्रियों से भरी बस पलट गई।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2021 5:25 AM IST / Updated: Feb 14 2021, 11:34 AM IST
16
कुर्नूल में ट्रक-बस में भयानक भिड़ंत: 14 की यात्रियों की  मौत, नींद में थे सभी..आंख खुलते मची चीख-पुकार

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट वेलदुर्ती मंडल के मदारपुर गांव में हुआ। हादसे के बाद जो मंजर सामने आया है वह बता रहा है कि यह हादसा कितना भयानक था। टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। बस में बैठे यात्री उसके नीचे आकर बद गए, वह बचाओ-बचाओ चीखते रहे, लेकिन कोई उनको बचाने वाला भी नहीं था। बताया जाता है कि बस चित्तूर जिले से राजस्थान के अजमेर जा रही थी।  (सड़क पर बिखरे लोगों की फोटो प्रतीकात्मक)

26


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को रेस्क्यू कर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जानकारी में सामने आया है कि हादसे में मारे गए लोगों में 8 महिलाएं, 5 युवक और एक बच्चा शामिल है। अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क की दूसरी जा पहुंची। जिसके बाद वह ट्रक से जा भिड़ी। 
 

36


पुलिस के मुताबिक, हादसे वाली बस में  18 लोग शामिल थे, सभी इस एक्सीडेंट के शिकार हुए, 14 की मौत हो गई और 4 गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं। बताया जाता है कि एक्सीडेंट में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

46


हादसे में घायल लोगों के ने बताया कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे। वहीं कुछ आपस में बात कर रहे थे, लेकिन जब जोर का झटका लगा तो सभी की आंखें खुल गईं। यानि आंख खुलते ही उनकी अगले ही पल मौत हो गई। 

56

बताया जाता है कि टक्कर के बाद यात्रियों के शव बुरी तरह से बस की नीचे फंस  गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों को शवों को बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इतना नहीं बस को पहले जेसीबी मशीन से सीधा किया गया, फिर कहीं जाकर घायलों को निकाला जा सका। अगर जरा सी भी देर हो जाती तो चार लोगों की और मौत  हो जाती।

66


बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को विशाखापट्टनम के अराकू के पास अनंतगिरि मेंओवरटेक करते वक्त बस और ट्रक की टक्कर हो गई थी। इसके बाद  20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस अचानक खाई में गिर गई थी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हुए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos