ताबूत में शहीद पति का शव देख बेसुध हो गई पत्नी, 3 साल के बेटे ने जब पिता पर चढ़ाए फूल तो हर कोई रोने लगा

Published : Nov 16, 2021, 07:37 PM IST

मणिपुर (असम). मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें असम राइफल्स के जवान सुमन स्वर्गियारी भी शामिल थे। मंगलवार को जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई। लेकिन जब शहीद पिता पर तीन साल के बेटे ने फूल चढ़ाकर प्रणाम किया तो यह भावुक पल देख हर आंख में आंसू आ गए। वहीं जवान सुमन की पत्नी जूरी ने बिलखते हुए अपने पति के पार्थिव शरीर को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी। मार्मिक पल देख हर किसी की आंखों में आ गए आंसू...

PREV
16
ताबूत में शहीद पति का शव देख बेसुध हो गई पत्नी, 3 साल के बेटे ने जब पिता पर चढ़ाए फूल तो हर कोई रोने लगा

दरअसल, मंगलवार सुबह जैसे ही शहीद राइफलमैन स्वार्गियारी का पार्थिव शरीर ताबूत रख तिरंगे में लिपटे घर पहुंचा। जवान ने जब ताबूत  उनकी पत्नी जूरी को सौंपा तो यह दृश्य बेहद मार्मिक था। पति का चेहरा देखते ही पत्नी बेसुध हो गई। होश में आते ही वह दहाड़े मार मारकर रोने लगीं। 

26

बता दें कि शहीद जवान सुमन स्वर्गियारी के अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री केशव महंता और राज्य सरकार विधायक भी शामिल हुए। इसके अलावा शहीद की अंतिम विदाई में जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए।
 

36

शहीद सुमन का शव देख पूरा परिवार बिलख रहा था। वहीं जवान के मासूम बेटा दादी की गोद में बैठ पापा को एक टक देखे जा रहा था। उसको यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर लोग क्यों रोए जा रहे हैं। वहीं परिजनों ने उसे गोद में उठाकर पिता के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ावाकर प्रणाम करवाया।

46

मणिपुर (असम). मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। जिसमें असम राइफल्स के जवान सुमन स्वर्गियारी भी शामिल थे। मंगलवार को जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई। लेकिन जब शहीद पिता पर तीन साल के बेटे ने फूल चढ़ाकर प्रणाम किया तो यह भावुक पल देख हर आंख में आंसू आ गए। वहीं जवान सुमन की पत्नी जूरी ने बिलखते हुए अपने पति के पार्थिव शरीर को सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी।
 

56

जवान सुमन की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। रिश्तेदार-परिवार के अलावा आसपास के गांव के लोग भी आए हुए थे। लेकिन पत्नी बिलखते  हुए और मासूम बेटे का चेहरा देख हर आंख नम थीं।

66

बता दें कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स के काफिले पर 13 नवंबर को उग्रवादियों ने हमला किया था। जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे। इस हमले में छत्तसीगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई थी।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories