दरअसल, मंगलवार सुबह जैसे ही शहीद राइफलमैन स्वार्गियारी का पार्थिव शरीर ताबूत रख तिरंगे में लिपटे घर पहुंचा। जवान ने जब ताबूत उनकी पत्नी जूरी को सौंपा तो यह दृश्य बेहद मार्मिक था। पति का चेहरा देखते ही पत्नी बेसुध हो गई। होश में आते ही वह दहाड़े मार मारकर रोने लगीं।