जैसे ही सुबह हुई तो इंस्पेक्टर माहेश्वरी ने दुखों को किनारे रख स्वतंत्रता दिवस की परेड लीड करने के लिए वीओसी स्टेडियम आ गईं। इतना नहीं उन्होंने अपने लौटने तक अंतिम संस्कार को रोक कर रखा था। परेड खत्म होने के बाद माहेश्वरी तुरंत पिता को अंतिम विदाई देने के लिए डिंगीगुल रवाना हो गईं।