ऑफर! यहां दुकान पर लीजिए सोनू सूद का नाम और लीजिए इतना डिस्काउंट..खुद जूते-चप्पल बेचते दिखे एक्टर

Published : Aug 07, 2021, 12:17 PM ISTUpdated : Aug 07, 2021, 12:43 PM IST

श्रीनगर(जम्मू-कश्मीर). कोरोनाकाल के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। वह लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुपरहीरो बन गए हैं।  अक्सर मदद करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां वह अचानक श्रीनगर की एक फुटपाथ पर जूते-चप्पल की दुकान पर पहुंच गए और एक सेल्समैन की तरह उसका प्रचार करने लगे। दुकान पर लीजिए सोनू सूद का नाम और लीजिए इतना डिस्काउंट...

PREV
15
ऑफर! यहां दुकान पर लीजिए सोनू सूद का नाम और लीजिए इतना डिस्काउंट..खुद जूते-चप्पल बेचते दिखे एक्टर

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद श्रीनगर अपनी फिल्म नीति के सिलसिले पहुंचे हुए थे। लेकिन इस बीच वह समय निकालकर श्रीनगर के बटमालू बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगी चूतों चप्पल पर जा पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानदार शमी खान से जूते-चप्पल बेचने के बारेमें बात की है। साथ ही पूछा कि वह कब से यहां दुकान लगाते हैं और कितनी कमाई कर लेते हैं। इसके बाद सोनू सूद ने जूते-चप्पल के दाम भी पूछे।

25

बता दें कि जब दुकानदार ने एक जोड़ी चप्पल के रेट बताए तो सोनू सूद एक आम ग्राहक की तरह दाम कम भी करवाते नजर आए। कहने लगे भैया कुछ कम करो, यह तो बहुत ज्यादा है। हालांक इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों से शमी खान की दुकान से खरीदारी करने का आग्रह भी किया। 

35

सोनू सूद ने बताया कि जो भी कोई ग्राहक शमी खान की इस दुकान से जूते-चप्पल खरीदा उसे 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा। बस उसे दुकान पर आकर एक्टर का नाम बताना होगा।

45

सोनू सूद के जूते-चप्पल के बेचते और प्रचार  करने वाले वीडियो को अब तक 23 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनके चाहने वाले इस वीडियो को देखकर सोनू सूद की दरियादिली वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक युजर ने लिखा- तुसी ग्रेट हो साब जी!, वहीं दूसरे ने लिखा-आप गरीबों के मसीहा हो।
 

55

बता दें कि फिल्म सोनू सूद की फिल्म नीति को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर जारी किया है। इस दौरान अभिनेता आमिर खान समेत बालीवुड की कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं। वहीं सोनू सूद कश्मीर में सेना के जवानों के बीच भी पहुंचे और उनके काफी देर तक बातचीत की।
 

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories