दरअसल, सूरत के बिजनेसमैन छोटूभाई और रजत डावर आलिया फैब्रिक्स प्रीमियम नाम से साड़ियों का शोरूम संचालित करते हैं। उन्होंने कहा कंगना पर जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार रवैया अपना रही है, वह बहुत गलत है। बीमएसी ने उनकी ऑफिस और मकान को तोड़ दिया। साथ ही शिवसेना ने उनको मुंबई में कदम नहीं रखने की धमकी दी है। हालांकि देश के लाखों लोग कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं। इसलिए हमने और यहां के कई व्यापारियों ने सोचा कि हम किसी तरह से उनकती मदद करें। इसलिए हम लोगों ने कंगना के समर्थन में 'मणिकर्णिका' प्रिंट वाली साड़ी डिजाइन कर बेचना शुरू कर दी है।