हरिद्वार : बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2022) के स्नान के लिए सोमवार को हरिद्वार (Haridwar) में आस्था का विहंगम नजारा देखने को मिला। हरकी पैड़ी से लेकर ब्रह्म कुंड तक घाट श्रद्धालुओं से पटा रहा। सुबह चार बजे से ही गंगा किनारे पूजा-आरती, भजन-कीर्तन चलता रहा। रविवार की रात से ही धर्मनगरी में भक्त पहुंच गए थे। मंदिर, धर्मशाला पूरी तरह भर गए। हजारों की संख्या में श्रद्धालु रात में ही घाटों पर पहुंच गए थे। वहीं रात गुजारी और तड़के ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी। पुलिस की अलग-अलग टीम तैनाती पर रही। तस्वीरों में देखिए हरिद्वार में आस्था का अद्भुद नजारा...